Maharajganj

Maharajganj :- नगर पालिका ने डेडिकेटेड कर्मियों के साथ ब्रांड एंबेसडर व स्वच्छ सारथी का किया सम्मान

 

 

डेडिकेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर के तीन साल पूरे होने पर नगर पालिका ने आयोजित किया भव्य सम्मान समारोह

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : नगर पालिका परिषद महराजगंज ने डेडिकेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (DCCC) के सफल संचालन के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में "स्वच्छता सम्मान समारोह 2025" का आयोजन नगर पालिका परिषद के बोर्ड हॉल में किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वच्छता अभियानों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों एवं संगठनों को सम्मानित किया गया। समारोह में विभिन्न श्रेणियों के नागरिकों, ब्रांड एम्बेसडर्स, टूलिप इंटर्न्स, स्वच्छता चैंपियंस, स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्य और सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया। प्रमुख सम्मानित व्यक्तियों में डेडिकेटेड कर्मचारी जगमोहन राय, अजय कुमार गौतम, संदीप साहनी, और दिलीप शामिल थे। ब्रांड एम्बेसडर के रूप में कृष्णा साहनी और नंदिता मिश्रा को सम्मान मिला, जबकि टूलिप इंटर्न श्रेणी में पदमाकार को विशेष रूप से सराहा गया। इसके अलावा, स्वच्छ सारथी क्लब से अंशुमान दुबे, सुमन रावत और प्रदीप गौड़ को, जबकि स्वच्छता चैंपियन के रूप में इंद्राशन को सम्मानित किया गया। बेस्ट सिटिजन का खिताब जितमन विश्कर्मा को मिला, वहीं बेस्ट सफाई नायक का पुरस्कार लालबहादुर इंद्राशन को दिया गया। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. पुष्पलता मंगल और अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा ने सभी सम्मानित व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के प्रोजेक्ट एनालिस्ट अभय कुमार गुप्ता एवं नगर पालिका परिषद के समस्त कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल